November 23, 2024

गरीबों को आवास व अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर आजाद युवा मंच की बैठक हुई

बिलासपुर. आज़ाद युवा संगठन की बैठक  मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 43 बंशीलाल धृतलहरे नगर में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए सदस्यता अभियान पर गति लाने की बात कही गई।  इसके अलावा बढ़ती गर्मी को देखते हुए वार्ड 42 – 43  बरखदान महोल्ला वायरलेस लाईन गली, पंचू नेताम गली, खेरमाता, आदि स्थानों पर पानी की समस्या के निदान पर चर्चा की गई। इस के अलावा आबादी भूमि निवासरत गरीबो को राजीव गांधी आश्रित पट्टा वितरण के विषय पर चर्चा करते हुए जल्द ही रैली के माध्यम से बिलासपुर कलेक्ट्रेट एवं निगम प्रशासन को अवगत कराते हुए उक्त माँगो को पूर्ण करने की मांग की जावेगी। बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर (संगठन जिला उपाध्यक्ष) श्रीमती गुंजा बाई निर्मलकर,सेवती बाई निर्मलकर,इन्द्राणी निर्मलकर,रेखा निर्मलकर,सिलोचनी निर्मलकर,ईश्वरी कश्यप,चन्द्रिका साहू,आशा चौहान,पार्वती मरावी,सोनू कश्यप,फूल बाई रजक,सरस्वती रजक,फटकन बाई रजक,स्याम रजक,दुकालहिं बाई,रामावतार,चित्ररेखा निर्मलकर,शकुंतला,पिंकी रजक,प्रतिमा,भगवंतीन बाई,नंदनी रजक,रजनी बाई,बेदीन बाई,रूखमणी यादव,दासिन बाई,राजकुमारी मनिकपुरी,सोनाली ठाकुर,आरती कश्यप,कला बाई निर्मलकर,अनिता यादव,सुनीता यादव,मीना निर्मलकर,पूनम सोनकर,पुष्पा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ के विकास में बंगाली समाज का महत्वपूर्ण योगदान: मुख्यमंत्री
Next post झांसेबाजी की योजना लागू कर भरोसे का राग अलापने से विकास और खुशहाली नही आती- अमर
error: Content is protected !!