मंगला में किराये के घर में बीएड छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

बिलासपुर, लैलूंगा निवासी 22 वर्षीय देववती राठिया मंगला के गंगानगर में एक इंजीनियर के घर रहकर घरेलू काम करती थी। वर्तमान में वह बीएड की पढ़ाई कर रही थी। इंजीनियर भी अंबिकापुर क्षेत्र का रहने वाला है। बुधवार की रात करीब 11 बजे इंजीनियर के घर के स्टोर रूम में उसकी लाश पंखे पर फांसी के फंदे पर लटकती मिली। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे नमित खलखो नामक युवक के साथ उसके प्रेम प्रसंग का भी जिक्र है। हालांकि उस सुसाइड नोट में अपने प्रेमी को लेकर मृतका ने किसी तरह का कोई आरोप भी नही लगाया है। हालांकि सूत्र बता रहे है कि जिस युवक से मृतका का प्रेम प्रंसग था उसका अन्य युवतियों के साथ भी प्रेम प्रसंग है। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया है।सिविल लाइन पुलिस सुसाइड नोट सहित हर एक पहलु की बारीकी से जांच कर रही है।पुलिस ने भरोसा जताया है कि जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों की उपस्थिति में शव फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए शव जिला अस्पताल भेजा। थाना सिविल लाइन प्रभारी डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह ने बताया कि घटना सिविल लाइन थाना के मंगला क्षेत्र की है। युवती की सुसाइड की खबर पाकर बुधवार की रात मौकाए वारदात पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया था। दरअसल मृतका के परिजनों ने पुलिस को फांसी के फंदे से शव उतारने से साफ मना कर दिया था। इसलिए गुरुवार की सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद मृतका के परिजनों की उपस्थिति में शव फंदे से उतारा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!