December 19, 2022
बाबा गुरू घासीदास ने हम सबको सुचिता का दर्शन दिया है : कौशिक
बिलासपुर. पूर्व विधानसभाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर बिल्हा के सकेत ग्राम में आयोजित गुरू पूजन उत्सव में शामिल हुए।इस अवसर पर कहा कि गुरू घासीदास जी ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा से दुनिया को सुचिता के जीवन दर्शन दिया। उनके बताये मार्ग पर चलकर हम सबको उनके विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति पहुंचना होगा।उन्होंने मनखे-मनखे एक समान के सूत्र को प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि बाबा घासीदास जी त्याग के प्रतिमूर्ति हैं। समाज जीवन में जो आदर्श स्थापित किया है।एक सूत्र में सबको बंधा है।वह सबके लिये अनुकरणीय है। इस दौरान ग्रामवासी के मांग पर पाँच लाख के सीसी रोड़ निर्माण की घोषण किया। कार्यक्रम में समाज प्रमुख मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह, ग्राम सरपंच ,पंच गण , पार्टी के कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।