Babar Azam ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में Virat Kohli भी नहीं कर पाए ये कारनामा
नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के जरिए बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया.
बाबर आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में फ्लॉप होने के बाद बाबर आजम ने धमाकेदार वापसी करते हुए अपना 14वां वनडे इंटरनेशनल शतक ठोक दिया. बाबर आजम ने सबसे कम पारियों में 14 वनडे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर आजम ने 81 पारियों में 14 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ दिए.
कोहली भी नहीं कर पाए ये कारनामा
बाबर आजम ने इसी के साथ ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 103 पारियों में 14 शतक लगाए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने 84 पारियों में ये कारनामा किया है.
नंबर 1 बल्लेबाज हैं बाबर आजम
बाबर आजम ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 139 गेंदों पर 158 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 332 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन उसे 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था. दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शॉट खेलते हुए 179 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान 58 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली तो बाबर आजम ने भी अपना 14वां शतक पूरा किया.
Related Posts

IPL 2020 CSK vs RR : आखिर 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों उतरे धोनी? जानिए असली वजह

ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज BCCI के फैसले से नाखुश
