टप्पू से पहले इस एक्टर से शादी का मन बना चुकी थीं बबीजा जी? जानिए क्या है हकीकत


नई दिल्ली. छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) घर-घर में लोकप्रिय हो चुका है. इस शो में ‘बबीता जी’ (Babita Ji) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ टच में बनी रहती हैं. इन दिनों मुनमुन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं.

टप्पू को डेट कर रहीं मुनमुन?
यूं तो मुनमुन (Munmun Datta) अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें शेयर करती रहती हैं लेकिन फिर भी बैकडोर से कुछ शॉकिंग जानकारियां सामने आ जाती हैं. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि वो ‘टप्पू’ (Tappu) यानी राज अनादकट को डेट कर रही हैं, जो उनसे 9 साल छोटे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा पहली बार नहीं है. इससे पहले मुनमुन की शादी को लेकर भी खबरें उड़ चुकी हैं.

शादी को लेकर आई थीं खबरें
मुनमुन दत्ता टीवी एक्टर विनय जैन (Vinay Jain) के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में रही थीं. आंधी (Aandhi), इश्क सुभान अल्लाह (Ishq Subhan Allah), देख तमाशा देख (Dekh Tamasha Dekh) और स्वाभिमान (Swabhimaan) जैसे सुपरहिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुके विनय जैन (Vinay Jain) उन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर थे और खबरों की मानें तो कई बार उन्हें और मुनमुन को साथ में स्पॉट भी किया गया था. इसके बाद दोनों की शादी को लेकर अफवाहें आनी शुरू हो गईं जिन्होंने काफी जोर पकड़ लिया.

जेठालाल के दिलों की धड़कन
इन अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. हालांकि बाद में ये अफवाहें झूठी साबित हुईं और एक्ट्रेस ने अपने सिंगल होने की बात कुबूल की. जहां तक राज के साथ रिश्ते की बात है तो इन खबरों पर मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल के दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाली मुनमुन रियल लाइफ में लाखों दिलों की धड़कन हैं.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!