August 29, 2023
फ्लाइट में बच्ची की रुकी सांस, एम्स के डॉक्टरों ने बचाई जान
नयी दिल्ली. बेंगलुरू से दिल्ली जा रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में दो साल की बच्ची की सांस रुक गई। इसी फ्लाइट में दिल्ली एम्स के 5 डॉक्टर यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बच्ची का इलाज किया और उसे बचा लिया। इन डाॅक्टरों में मोहाली के दंपति डाॅ. नवदीप कौर और उनके पति दमनदीप सिंह भी थे। घटना 27 अगस्त शाम की है। एम्स एनेस्थीसिया विभाग की वरिष्ठ रेजिडेंट नवदीप कौर ने बताया कि सियानोटिक हार्ट डिजीज से पीड़ित बच्ची का 20 दिन पहले हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। जब हमने बच्ची को देखा तो उसकी नाड़ी नहीं चल रही थी, ऑक्सीजन की कमी के कारण उसकी त्वचा, जीभ, उंगलियां सभी नीले पड़ गए थे।