November 22, 2024

फ्लाइट में बच्ची की रुकी सांस, एम्स के डॉक्टरों ने बचाई जान

नयी दिल्ली. बेंगलुरू से दिल्ली जा रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में दो साल की बच्ची की सांस रुक गई। इसी फ्लाइट में दिल्ली एम्स के 5 डॉक्टर यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बच्ची का इलाज किया और उसे बचा लिया। इन डाॅक्टरों में मोहाली के दंपति डाॅ. नवदीप कौर और उनके पति दमनदीप सिंह भी थे। घटना 27 अगस्त शाम की है। एम्स एनेस्थीसिया विभाग की वरिष्ठ रेजिडेंट नवदीप कौर ने बताया कि सियानोटिक हार्ट डिजीज से पीड़ित बच्ची का 20 दिन पहले हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। जब हमने बच्ची को देखा तो उसकी नाड़ी नहीं चल रही थी, ऑक्सीजन की कमी के कारण उसकी त्वचा, जीभ, उंगलियां सभी नीले पड़ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इसरो अब सूर्य की तरफ कदम बढ़ाने को तैयार
Next post दिसंबर २०२३ में भाजपा करा सकती है लोकसभा चुनाव … प्रचार के लिए बुक हो चुके हैं हेलिकॉप्टर!
error: Content is protected !!