Bachpan Ka Pyaar को गुजराती सिंगर Kamlesh Barot ने था गाया, बच्चे के अंदाज ने गाने को कर दिया वायरल
नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग ‘बचपन का प्यार’ (Bachpan Ka Pyaar) पर परफॉर्म करते दिख ही जाते हैं. छत्तीसगढ़ के सहदेव ने जब यह गाना गाया तो रातों-रात स्टार बन गया. लेकिन क्या आप इस गाने के असली सिंगर को जानते हैं?
खूब वायरल हो रहा है ‘बचपन का प्यार’
कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बच्चा अपनी बुलंद आवाज में ‘बचपन का प्यार’ (Bachpan Ka Pyaar) गा रहा था. उसके गाए गाने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर पहुंच गई. अब हर स्टार/सेलिब्रिटी इस गाने पर वीडियो बना रहा है. सहदेव का वो वीडियो इतना चर्चित हो गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उससे मुलाकात की. उसका गाना लाइव सुना और उसकी खूब तारीफ की. मगर क्या आपको पता है कि ये ‘जाने मेरी जानेमन’ गाना आया कहां से?
‘बचपन का प्यार’ के असली सिंगर
‘बचपन का प्यार’ (Bachpan Ka Pyaar) को गुजरात के एक आदिवासी लोकगायक कमलेश बरोट (Kamlesh Barot) ने गाया है. इसके बोल लिखे हैं राइटर पी.पी. बरिया ने और म्यूजिक है मयूर नदिया का. यह गाना आठ अप्रैल 2019 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस गाने को अब तक 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
2019 में रिकॉर्ड किया था गाना
आपको बता दें, सहदेव का यह वायरल गाना साल 2019 में रिकॉर्ड किया गया था. सहदेव से उसके टीचर ने गाना गाने को कहा. बच्चे ने जब गाना शुरू किया, तो टीचर ने उसकी रिकॉर्डिंग कर ली और उस वीडियो को कर दिया सोशल मीडिया के हवाले. फिर क्या था साल 2021 में आके यह गाना वायरल हो गया और लोग बनाने लगे इस पर अपने वीडियो.