बद्री जायसवाल किसान कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त
बिलासपुर. ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। बिलासपुर जिले से डॉक्टर बद्री जायसवाल को बिलासपुर जिले का किसान कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष के अनुमोदन पर महामंत्री जागेंद्र पांडे ने की है। डॉ बद्री जायसवाल ने किसान कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद इस जिम्मेदारी को लेकर राहुल गांधी सोनिया गांधी के प्रति आभार जताया है। तथा कहां है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश अध्यक्ष दीपक भाई तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसानों किसानों को मिल रही राज्य शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में किसान कांग्रेस अपनी पार्टी के उम्मीदवार को जीतने के लिए दृढ़ संकल्पित है । प्रदेश किसान कांग्रेस की रीति नीति से आम जनता को अवगत कराएंगे तथा किसानों के हित में राज्य शासन की योजनाओं को लेकर कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । और गांव-गांव में किसान खुश हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने 5 साल के कार्यकाल में किसानों के हित में तथा गांव गरीबों के लिए योजना बनाई। लोगों को मकान के लिए राशि दी तथा भूमिहीन परिवारों को भी रोजगार देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी । पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।