संघ के वार्षिक कैलेंडर व डायरी का बैजनाथ चंद्राकर ने किया विमोचन

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर द्वारा प्रकाशित वार्षिक कलेण्डर एवं डायरी का विमोचन मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ चन्द्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) के द्वारा संघ मुख्य संरक्षक पी. आर.यादव एवं प्रदेशाध्यक्ष जी. आर. चन्द्रा की उपस्थिति में कर्मचारी भवन बिलासपुर में किया गया। संघ के जिला सचिव किशोर शर्मा ने बताया कि अनेक वर्षों से कार्यालयीन एवं विद्यालयीन कर्मचारियों की सुविधा के लिये संघ के द्वारा प्रत्येक वर्ष डायरी एवं कलेण्डर का प्रकाशन किया जाता है। आज विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर जी ने संघ के सभी कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकमानाएं देते हुए कहा कि संघ के द्वारा कलेण्डर का प्रकाशन किया जाना एक प्रशंसनीय कार्य है, शासन के जनहित कार्यो का कियान्वयन प्रदेश के सभी कर्मचारी / अधिकारियों के द्वारा किया जाता है उनके इन कार्यों से ही सभी कार्य पूर्ण होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान शासन कर्मचारी एवं किसान हितैषी के कार्य अनवरत रुप कर रहा है। श्री यादव जी एवं चन्द्रा जी ने भी सभी का नव वर्ष की बधाई देते हुए कर्मचारियों को चुनावी वर्ष में अपने उचित मांगों के लिये निरन्तर संघर्ष किये जाने का आहवान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री किशोर शर्मा एवं आभार प्रदर्शन श्री राम कुमार यादव ने किया।आज इस अवसर पर श्री जी. आर. चन्द्रा, जे. पी. उपाध्याय, पवन शर्मा, जे.के. मिश्रा, राम कुमार यादव, किशोर शर्मा, अनिल सिन्हा, हिमांचल साहू, चन्द्रशेखर यादव, निरंकार तिवारी, अशवनी पांडे, प्रशांत कोन्हेर, अनिल सिंह, श्रीपाल सिंह, राम कुमार साहू, चन्द्रभावन जैन, किशोरी लाल सोनी, राजेश्वर वस्त्रकार, श्याम यादव, विनोद अहिरवार, अजय धुबे, श्रीमति लता वासिंग, स्वाति बतरा, आदि शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!