बलौदा बाजार आगजनी कांड, साय सरकार की सबसे बड़ी नाकामी- अटल
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस भवन में आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रेस को सम्बोधित किया। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आठ माह में ही भाजपा की साय सरकार लडखडाने लगी है ,छत्तीसगढ़ हत्या, रेप, लूटपाट, चैन स्कैनिंग, नशाखोरी,चाकूबाजी, जैसे जघन्य अपराधों का गढ़ बन चुका है ,साय सरकार की सबसे बड़ी नाकामी बलौदा बाजार आगजनी कांड है ,जिसमे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आंदोलन की आड़ में कलेक्टर और एसपी आफिस को आग के हवाले कर दिया गया ,
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि साय सरकार अपनी असफलता ,नाकामी और अकर्मण्यता को छुपाने के लिए ही विधायक देवेंद्र यादव को षड्यंत्र पूर्वक फसाया गया और गिरफ्तार किया गया है,
देवेंद्र यादव को किस साक्ष्य के आधार पर ? किन किन धाराओं पर गिरफ्तार किया गया है ? उसका प्रमाण पुलिस प्रशासन क्यो नही दिखा रहा है?
जबकि देवेंद्र यादव युवा साथियों के बुलाने पर गए और मंच में न तो बैठे और न ही कोई भाषण दिया केवल 5 मिनट मंच के नीचे थे उसके बाद अपने अन्य कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए ।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जब भीड़ अचानक कलेक्टर आफिस में तो नही आ गई होगी? जब इतनी तादात में भीड़ आ रही थी तब पुलिस प्रशासन और इंटेलीजेन्स वाले क्या कर रहे थे ? कैसे पता नही चला ?क्या घटना के लिए इंतिजार किया जा रहा था?
आंदोलन के लिए ,स्थल, मंच, साउंड सिस्टम, भीड़ की संख्या की अनुमति किसने ली और किसने दिया?
जब गांव गांव से लोग बड़ी संख्या मेंआ रहे थे तब पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को क्यों नही बढ़ाया?
इतनी भीड़ के लिए पानी,भोजन की व्यवस्था किसने किया?
इतनी बड़ी भीड़ में कोई भाजपा नेता नही था?
जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े और अन्य भाजपा नेताओं की भूमिका को पुलिस जानबूझ कर जांच में नही ले रही है,
बलौदा बाजार बहुत छोटा ज़िला है जहां छोटी सी छोटी घटना बड़ी तेजी से फैलती है पर हजारों की संख्या में लोग आए और घटना की जानकारी एसपी को नही होना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है , एसपी के 24 घण्टे का काल डिटेल निकाले जाना चाहिए ,इन 24 घण्टे में भाजपा के कौन कौन नेताओ ने एसपी से बात की है? और क्या बातें हुईं?
सतनामी समाज अपने धर्म के प्रति बहुत ही संवेदनशील समाज है ,उसके बाद भी साय सरकार ने जानबूझ कर उनके धार्मिक भावनाओं से खेला और वास्तविक अपराधी गिरफ्तार से बाहर रहे ,जबकि समाज के लोग लगातार अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे, अपराधियो को न पकड़ना और नागपुर से 250 लोगो का बलौदा बाजार आना एक षड्यंत्र का ही हिस्सा है और एक बड़ी घटना हो गई,
नागपुर से 250 लोग जो आये थे ,वो कौन है? किस लिए आये थे? उनसे पुलिस पूछताछ क्यो नही कर रही है? और घटना के वक्त वो लोग कहाँ थे ? जैसे अनेक प्रश्नों पर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है,
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि साय सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए ,विपक्ष जन मुद्दों को न उठा सके इसलिए भय और आतंक का माहौल बना रही है और इसमें कांग्रेस के युवा विधायक पहले टारगेट में है,जिसका कांग्रेस न्याय मिलते तक सड़क से लेकर सदन की लड़ाई लड़ेगी और इस तानाशाह को उखाड़ फेंकेगी । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय शहर प्रावक्ता ऋषि पांडे वरिष्ठ नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला पूर्व सहकारी बैंक अध्यछ प्रमोद नायक सभापति शेख नजरू दिन महामंत्री समीर अहमद उपाध्छ राकेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन गौरव एरी उपस्थित थे