November 25, 2024

रामलला के भक्तों को चरणामृत प्रसाद देने पर लगी रोक, Corona के चलते ट्रस्ट ने लिया निर्णय


अयोध्या. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) केस को देखते हुए श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत अब रामलला के भक्तों को चरणामृत प्रसाद (Charanamrit Prasad) नहीं मिल पाएगा. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पुजारियों को इस संबंध में जानकारी देते हुए भक्तों को चरणामृत प्रसाद नहीं देने को कहा है.

‘खुले हाथ से प्रसाद मतलब कोरोना का खतरा’
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा, ‘खुले हाथ से चरणामृत प्रसाद भक्तों को देने में कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा है. इसलिए रामलला के दरबार में अब भक्तों को चरणामृत प्रसाद देने पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है. स्थिति सामान्य होने पर ये व्यवस्था फिर से शुरू कर दी जाएगी. हालांकि तब तक भक्तों को प्रसाद के रूप में सूखा मेवा वितरित करने की अनुमति दे दी गई है.’

आचार्य सत्येंद्र दास ने फैसले पर जताई नाराजगी
चरणामृत प्रसाद देने पर रोक लगाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्रीरामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भक्तों को चरणामृत प्रसाद देने पर रोक लगाना अनुचित है. रामनगरी के अन्य मंदिरों में प्रसाद पर रोक नहीं है तो यहां क्यों. रामलला के भक्तों को क्यों इस पाबंदी से गुजरना पड़ रहा है, यह समझ के परे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Myanmar की सेना के सताए पहुंच रहे India, प्रदर्शन के दौरान Firing में घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
Next post दो बच्‍चों के बाद बिगड़ गया था इस मॉम का फिगर, डायट में ओट्स और डिनर में मूंग दाल खाकर घटाया 10 Kg वजन
error: Content is protected !!