अटल श्रीवास्तव प्रमोद नायक के स्वागत में बैंड बाजा व्यापारी संघ ने स्वागत बारात निकाली
बिलासपुर. बैंड बाजा एवं डिस्को लाइट व्यापारी संघ बिलासपुर द्वारा स्थानीय गांधी चौक में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक का स्वागत किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किया, उसके पश्चात व्यापारी संघ के द्वारा अटल श्रीवास्तव एवं प्रमोद नायक को बग्गी में बैठा कर स्वागत बारात निकाली। बग्गी में अटल श्रीवास्तव, प्रमोद नायक के साथ प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, अधिवक्ता प्रदीप राजगीर भी थे। बैंड बाजा डिस्को लाइट डेकोरेशन स्वागत बारात के साथ कतियापारा के सूर्यवंशी भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव, प्रमोद नायक, अभय नारायण राय, महेश दुबे, अकबर खान, तैयब हुसैन, अधिवक्ता प्रदीप राजगीर, अधिवक्ता लक्की यादव, व्यापारी संघ के संरक्षक छोटेलाल जायसवाल, सुरेश कुलपहाड़ी, अध्यक्ष नासिर खान, सचिव अशोक सोनी, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार कुलपहाड़ी उपस्थित थे । अतिथियों का माल्यार्पण के पश्चात स्वागत भाषण अधिवक्ता प्रदीप राजगीर ने दिया, व्यापारी संघ का प्रतिवेदन एवं मांग पत्र अध्यक्ष नासिर खान ने सौंपा। व्यापारी संघ ने बैंड बाजा एवं डिस्को लाइट व्यापार के लिए एक काम्प्लेक्स की मांग की, उन्होंने निवेदन किया नगर निगम बिलासपुर के द्वारा जगह का चयन कर उन्हें उनके व्यापार के लिए कांप्लेक्स बनाकर दिया जाए, जिसका भुगतान किश्तों में कर मालिकाना हक प्राप्त कर सकें। उसी तरह व्यवसाय के लिए सरकारी संस्थाओं से या बैंक के माध्यम से कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था करने की मांग संघ ने की। करोना काल में हालात को देखते हुए आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग भी मांग पत्र में की गई।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आज के कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण नगर निगम के महापौर जी उपस्थित नहीं हो सके हैं, महापौर से बात कर कांप्लेक्स की व्यवस्था की जावेगी। वहीं व्यापार के लिए लोन शासन के संबंधित विभाग से बात कर प्रयास किया जावेगा। अटल श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि जो लोग आपके व्यवसाय में कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं उन्हें असंगठित मजदूरों को मिलने वाले लाभ और योजनाओं को दिलाने का प्रयास बिलासपुर के श्रम विभाग द्वारा शिविर लगाकर किया जावेगा, उन्होंने मौके पर से ही श्रम विभाग के अधिकारियों, अंत व्यवसाय निगम के अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि जल्द से जल्द शासन की योजनाओं का लाभ बैंड बाजा व्यापारी संघ को दिलाया जावे। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने भी व्यापारी संघ को पूर्ण सहयोग देने की बात कही और मांग पत्र पर कार्रवाई की जाएगी। समारोह को अभय नारायण राय, महेश दुबे, तैयब हुसैन ने भी संबोधित किया। गांधी चौक से सूर्यवंशी भवन तक इस अनोखे स्वागत बरात को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े थे। लोग अपने घरों के छत पर से नजारा देख रहे थे। बिलासपुर में पहली बार किसी व्यापारी संघ द्वारा स्वागत बारात निकाली गई, जिसमें अतिथि बग्गी पर बैठे बैंड बाजा की धुन में लोग नाचते गाते फूलों की वर्षा करते सम्मान समारोह स्थल तक अतिथियों को ले गए। कार्यक्रम में आशुतोष शर्मा, एस.आर. टाटा, प्रशांत सिंह, विष्णु शेरवानी, कतिया पारा और गांधी चौक के समस्त कांग्रेसजन उपस्थित थे। वही बैंड बाजा डिस्को लाइव व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।