December 30, 2025
बांग्लादेश की खालिदा जिया का निधन
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और शेख हसीना की आजीवन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिया का जाना उस दौर का अंत है, जिसने एक पूरी पीढ़ी तक बांग्लादेश की राजनीति को आकार दिया।
खालिदा जिया और शेख हसीना की टकराहट सत्ता, विचारधारा और जनभावनाओं का प्रतीक रही। दोनों नेताओं के बीच दशकों तक चली यह प्रतिद्वंद्विता देश की लोकतांत्रिक राजनीति की धुरी बन गई।


