March 28, 2021
नगाड़ा पर प्रतिबंध लगाना अनुचित : कार्तिकेश्वर स्वर्णकार
चांपा. जिला प्रशासन द्वारा होली के ठीक पूर्व नगाड़ा पर प्रतिबंध लगाने से मोची समाज के गरीब तबके के लोगों को काफी नुकसान हुआ है। इस तरह प्रशासन द्वारा अचानक नगाड़ा पर प्रतिबंध लगाना अनुचित है। उक्त बातें भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने कही । प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत ने भी प्रशासन के इस कदम को गलत बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है एक तरफ नगाड़ा डीजे पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है तो दूसरी ओर बसों मे भारी भीड़ को रोकने कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।