Akshay Kumar के बाद ‘Ram Setu’ के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी हुए कोरोना के शिकार


मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस को रविवार को तब झटका लगा जब सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बताया कि उन्हें कोविड 19 हो गया है. लेकिन अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. उनकी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) में काम शुरू करने जा रहे 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना के शिकार हो चुके हैं.

100 लोगों का हुआ था टेस्ट
खबर के अनुसार, अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) में काम करने के लिए 5 अप्रैल से कुछ जूनियर आर्टिस्ट आने वाले थे. सोमवार को 100 लोगों की एक टीम फिल्म ‘राम सेतु’ के सेट पर पहुंचने वाली थी. जिसके पहले अक्षय कुमार और फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सभी के कोविड टेस्ट कराने का निर्णय लिया. बीते दिन यानी रविवार को 100 लोगों के टेस्ट हुए जिनमें से 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव (Ram Setu Junior Artistes Covid Positive) पाए गए हैं.

स्थगित हुई शूटिंग
इस घटना के बाद अब फिल्म ‘राम सेतु’ का सोमवार से शुरू होने वाला शूटिंग शेड्यूल कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. खबर के अनुसार यह शूटिंग अब कम से कम 13 से 14 दिन के बाद ही दोबारा शुरू होगी. क्योंकि फिल्म के हीरो अक्षय कुमार को भी कोविड 19 का संक्रमण हुआ है. बता दें कि अक्षय कुमार रविवार को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आने के पहले शनिवार तक मड आइलैंड में एक शूटिंग कर रहे थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!