BCCI की फिर हुई फजीहत, कपड़े प्रेस करने वाले आयरन से पिच सुखाते दिखे कर्मचारी


कानपुर. बीसीसीआई (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. उसके पास पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है. लेकिन इस सबके बावजूद उसे चार दिन के भीतर दूसरी बार शर्मसार होना पड़ा है. इस बार बीसीसीआई को कूचबिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के एक मुकाबले से पहले की तस्वीर के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. इस तस्वीरों में ग्राउंड्समैन कपड़े प्रेस करने वाले कोयले के आयरन से गीली पिच सुखाते देखे जा सकते हैं.

ये तस्वीरें कानपुर के कमला क्लब क्रिकेट ग्राउंड की है. यह वही मैदान है, जिसे पूरी तरह फिट बताकर ग्रीनपार्क से मैच शिफ्ट किया गया था. इस मैदान पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली के बीच कूच बिहार ट्रॉफी का मैच चल रहा है. शनिवार को मैच से पहले सुबह से ही ग्राउंड्समैन पिच को आयरन से सुखाते रहे. मैदान के कुछ अन्य कर्मचारी बालू से कीचड़ ढंकते रहे.

बीसीसीआई से हर साल 25 से 30 करोड़ संसाधनों के लिए मिलने के बावजूद यूपीसीए के इस ग्राउंड में बारिश के कारण गीले मैदान को सुखाने के लिए कानपुर के इतिहास में पहली बार आयरन प्रेस से पिच सुखाने का प्रयास किया गया. इसका प्रयोग क्रिकेट के शुरुआती दिनों में होता था जब ज्यादा संसाधन नहीं होते थे. अब तो बीसीसीआई ने यूपीसीए को एक सुपर सॉपर, ड्रायर, एयर ब्लोअर, कट ग्रास, सवा डस्ट जैसी चीजें दे रखी हैं. इसके बावजूद यह नजारा हैरान करने वाला रहा.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को राजकोट वनडे मैच से जुड़े वीडियो के कारण ट्रोल होना पड़ा था. इस वीडियो में कुछ महिलाएं मैच से पहले ब्रश से पिच साफ करते हुए दिख रही हैं. यह वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने ट्वीट किया था. यह वीडियो देखने के बाद प्रशंसकों ने बीसीसीआई और बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली को निशाना बनाया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!