B’day: इसलिए Shraddha ने ठुकरा दिया था सलमान खान का ऑफर, पढ़ें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
नई दिल्ली. अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को बॉलीवुड में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. श्रद्धा कपूर को ‘हैदर’, ‘आशिकी 2’, ‘स्त्री’ जैसी कई फिल्मों में देखा गया है. श्रद्धा की गिनती उन कलाकारों में होती है जिन्होंने अपने मेहनत से बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है. स्टार किड होने के बावजूद वह अपने हुनर के दम पर आगे बढ़ रही हैं. श्रद्धा को अपने काम के लिए अब तक अलग-अलग कैटेगरी में 29 पुरस्कारों के लिए नामित किया जा चुका है. वह 2016 में फोर्ब्स एशिया की 30 साल से कम उम्र की 30 दमदार महिलाओं की सूची में शामिल थी. आज उनके जन्मदिन पर पढ़िए कुछ खास बातें…
श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म ‘तीन पत्ती’ 2010 में आई थी. इसी फिल्म से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. ‘तीन पत्ती’ ने कुछ बहुत बड़ा काम नहीं किया, और न ही इस फिल्म में श्रद्धा को बहुत सराहा गया, क्योंकि उनका किरदार बहुत ही छोटा था. यहां खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन श्रद्धा कपूर के पसंदीदा कलाकार हैं, और उनके करियर की शुरुआत भी अमिताभ बच्चन के साथ हुई है.
श्रद्धा बचपन से ही एकट्रेस बनना चाहती थीं. वह अपने माता और पिता के कपड़े पहन कर हिंदी फिल्मों के डायलॉग को दोहराती थीं. शीशे के सामने खड़े होकर एक्टिंग करने की कोशिश करतीं, साथ ही उन्हें डांस का भी बहुत शौक था. वह अपने पिता के साथ उनके सेट पर शूटिंग देखने के लिए भी जाया करती थीं. श्रद्धा का शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से हुई लेकिन 15 साल की उम्र में उन्हें अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में दाखिला दिलवा दिया गया. वहां उनकी मुलाकात सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ से हुई. श्रद्धा यहां फुटबॉल और वॉलीबॉल के खेल में हिस्सा लिया करती थीं.
आथिया, श्रद्धा और टाइगर तीनों ही पूरे स्कूल में सभी की नजरों में रहा करते थे. तीनों ही आपस में एक दूसरे के दोस्त थे. एक इंटरव्यू में श्रद्धा और टाइगर ने यह माना कि स्कूल के समय में ये दोनों एक दूसरे को पसंद किया करते थे. लेकिन दोनों में से किसी ने भी यह कहने की हिम्मत नहीं जुटाई. फिल्म ‘तीन पत्ती’ से पहले श्रद्धा को एक और फिल्म ऑफर हुई थी. श्रद्धा जब 16 साल की थी, तब स्कूल के एक नाटक में उसकी प्रस्तुति देखने के बाद सलमान खान ने श्रद्धा को एक फिल्म ऑफर किया था. श्रद्धा तब एक मनोवैज्ञानिक बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.