B’Day : किशोर कुमार ने लीना चंदावरकर को हासिल करने के लिए की थी ये अजीब हरकत
नई दिल्ली. सत्तर के दशक की मशहूर और बेहद सुंदर अभिनेत्री लीना चंदावरकर आज 70 साल की हो गई हैं. उनके पति प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार अगर होते तो 91 साल के होते. किशोर कुमार गजब के सनकी थे. लीना से जब उनकी दोस्ती हुई वे पहले से तीन शादी कर चुके थे. उनकी तीसरी पत्नी योगिता बाली से उनका तलाक नहीं हुआ था.किशोर कुमार को जब पता लगा कि मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली लिव इन में रहने लगे हैं, तो उन्हें एक आयडिया सूझा. उन्होंने मिथुन के लिए प्लेबैक देना बंद कर दिया. उन दिनों किशोर कुमार की आवाज के लिए हर हीरो जान देने को तैयार रहता था. जैसे ही मिथुन को पता चला कि किशोर कुमार ने उनकी फिल्म में गाने से मना कर दिया है, वे फौरन किशोर रा से मिलने उनके घर गए. किशोर ने कहा, ‘मैं एक शर्त पर तुम्हें प्लेबैक दूंगा. तुम योगिता को डाइवोर्स देने के लिए राजी कर लो.’
ऐसी हुई शादी
कहते हैं इसके एक तुरंत बाद योगिता ने तलाक के कागजात पर दस्तखत कर दिए. लीना पहले शादी करके विडो हो चुकी थीं. उनकी अपने पिताजी से बिलकुल नहीं बनती थीं. ऊपर से उनके पिताजी लीना चंदावरकर की किशोर कुमार से शादी के जरा भी फेवर में नहीं थे. लीना अपने पिताजी के घर से बाहर निकलना चाहती थीं और किशोर कुमार से हमेशा कहती रहती थीं कि वो उनसे शादी करना चाहती हैं. आखिरकार किशोर कुमार एक दिन शाम को लीना चंदावरकर के पेरेंट्स से मिलने उनके घर पहुंच गए.
लीना के पिता ने किया ऐसा व्यवहार
लीना के पिता श्रीनाथ चंदावरकर किशोर कुमार से बेअदबी से मिले. किशोर दा ने उन्हें मनाने के लिए गाना गाना शुरू किया. पूरी फैमिली जमा हो गई. सारी रात किशोर गाना गाते रहे. अंत में सुबह होने से पहले उन्होंने गाना गाया- ‘नफरत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं…’ इस गाने को सुनने के बाद श्रीनाथ चंदावरकर ने उठ कर किशोर कुमार के हाथ पकड़ कर कहा, ‘मुझे यकीन है कि मेरी बेटी तुम्हारे साथ खुश रहेगी.’
लंबा नहीं रहा साथ
हालांकि लीना और किशोर कुमार लंबे समय तक साथ नहीं रह पाए. शादी के महज सात साल बाद किशोर दा चल बसे. लेकिन लीना मानती हैं कि उन सात सालों में वो किशोर दा के साथ बस हंसती रहीं. वो उनका पूरा ख्याल रखते थे और खूब हंसाते थे. किशोर कुमार का बड़ा बेटा अमित कुमार भी अपनी सौतेली मां लीना और भाई सुमित का बहुत ख्याल रखते हैं.
नहीं करने दिया फिल्मों में काम
लीना दोबारा फिल्मों में काम करना चाहती थीं, पर किशोर दा ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि तुमने बहुत काम कर लिया अब रानी बन कर रहो.