B’Day : टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ जुड़ा था इस एक्ट्रेस का नाम, शादी से पहले हुई थीं प्रेग्नेंट


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) का आज जन्मदिन है. महिमा का जन्म 13 सिंतबर 1973 को दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था. 90 के दशक के शुरुआत में महिमा ने मिस इंडिया का खिताब जीता, जिसके बाद वो कुछ विज्ञापनों में नजर आईं. महिमा का पेप्सी ऐड काफी मशहूर हुआ था, जिसमें वो एक्टर आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आईं थीं. आइए जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी 10 खास बातें…

1- साल 1997 में डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें फिल्म ‘परदेस’ में ब्रेक दिया, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आईं. फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई और इसके लिए महिमा ने फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड जीते. इसके बाद महिमा ने ‘दाग: द फायर’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘लज्जा’, ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ और ‘ओम जय जगदीश’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.

2- हालांकि, कई हिट फिल्मों के बाद भी महिमा इंडस्ट्री में कामयाब नहीं हो पाई. साल 2016 में आई फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में महिमा आखिरी बार दिखी थी.

3- फिल्में छोड़ने के बाद महिमा चौधरी रियलिटी टीवी शोज करने लगीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना करियर खत्म होने के पीछे अपनी व्यक्तिगत जीवन को जिम्मेदार बताया.

4- महिमा चौधरी अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं. महिमा का नाम टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ जुड़ा था. वो करीब 6 साल तक पेस के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन यह रिश्ता आगे तक नहीं चल सका और जल्द ही दोनों अलग हो गए.

5- लिएंडर के साथ ब्रेकअप के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे जिन्हें जानकर हर कोई हैरान रह गया. महिमा ने कहा था कि लिएंडर पेस भले ही एक अच्छे टेनिस प्लेयर हैं, लेकिन वह बतौर इंसान बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं. उन्होंने मुझे धोखा दिया है.

6- साल 2006 में अचानक महिमा चौधरी की शादी की खबर आई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया था कि प्रेग्नेंसी की वजह से महिमा ने जल्दबाजी में शादी की. उन्होंने आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की. दोनों की एक बेटी अरियाना हैं.

7- महिमा और बॉबी की ये शादी ज्यादा दिनों नहीं चली और 2013 से वो अपने पति से अलग रहने लगीं.

8-  महिमा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म ‘परदेस’ के निर्देशक सुभाष घई पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने सुभाष घई पर बड़े पैमाने पर बुली करने और ढेर सारी पाबंदियां लगाने का आरोप लगाया है.

9- महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे सुभाष घई ने तंग किया था. वह मुझे अदालत में भी ले गए और चाहते थे कि मैं अपना पहला शो रद्द कर दूं. यह काफी तनावपूर्ण था.

10- महिमा चौधरी ने एक अन्य फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा पर भी आरोप लगाया है. महिमा के अनुसार राम गोपाल वर्मा ने ‘सत्या’ फिल्म में उनकी जगह उर्मिला मातोंडकर को ले लिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!