B’Day: महाभारत के दुर्योधन ने इस घटना के बाद गंवाई थीं कई फिल्में


नई दिल्ली. पुनीत इस्सर (Puneet Issar) को एक फिल्म अभिनेता और निर्देशक के रूप में जाना जाता है, जो 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में काफी सक्रिय थे. पुनीत ‘महाभारत’ में दुर्योधन की भूमिका के लिए जाने जाते हैं. पुनीत का जन्म 12 सितंबर 1958 को अमृतसर पंजाब में हुआ था. हालांकि कुछ जगह पुनीत का जन्मदिन 6 सितंबर बताया जाता है. पुनीत के पिता सुदेश इस्सर हैं, जो हिंदी सिनेमा में फिल्म निर्देशक रह चुके हैं. पुनीत के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.

महाभारत के दुर्योधन से मिली पहचान
अभिनेता-निर्देशक पुनीत इस्सर ऐसा महसूस करते हैं कि लोग आज भी उन्हें दुर्योधन ही समझते हैं. इस्सर ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘ईश्वर दयालु हैं, लोगों ने मुझे एक दूसरा नाम दे दिया. यहां तक कि 30 साल बाद भी वे मुझे दुर्योधन ही समझते हैं.’ इस अभिनेता ने ‘महाभारत: द एपिक टेल’ नाटक का निर्देशन किया है. उन्होंने नाटक के जरिए इस भव्य महाकाव्य के हारे हुए दूसरे पक्ष को सामने लाने का प्रयास किया था. युद्धरत चचेरे भाई पांडवों और कौरवों की संस्कृत कथा को कई विधाओं और माध्यमों के जरिए व्यापक तौर पर बताया गया है.

जब ‘कुली’ के सेट पर अमिताभ को जड़ा था जोरदार घूंसा
साल 1982 में ‘कुली’ के सेट पर अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कुली’ के सेट पर एक फाइट सीन के दौरान पुनीत को अमिताभ बच्चन को घूंसा मारना था. इसके लिए निर्देशक ने बॉडी डबल की बात की थी लेकिन अमिताभ इसके लिए तैयार नहीं हुए. उन्होंने कहा कि एक्शन सीन को दमदार बनाना है और इसको मैं खुद करूंगा. फिर क्या था पुनीत ने जैसे ही घूंसा मारा अमिताभ पीछे जाकर गिर पड़े, जहां एक आयरन का टेबल रखा था. अमिताभ को टेबल का कोना लग गया जिससे उनकी हालत काफी खराब हो गई थी. ‘कुली’ के सेट पर हुई इस घटना के बाद पुनीत इस्सर के हाथ से 6 से 7 प्रोजेक्ट चले गए थे. उस समय उन्होंने बेहद बुरा दौर देखा था.

पुनीत इस्सर का फिल्मी करियर 
पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1983 में ‘कुली’ से की, इसमें उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी. पुनीत ने अपने फिल्मी एक्टिंग करियर में करीबन 150 से ज्यादा फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है. बेहतरीन फिल्मों में अभिनय करने के अलावा पुनीत ने कुछ बेहद ही शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है जिसमें ‘गर्व: प्राइड एंड ऑनर’, ‘पुराना मंदिर’ आदि जैसी फिल्में शामिल हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!