B’day Special: वो भारतीय क्रिकेटर जिसने कमेंटेटर से लेकर कोच तक का रोल बखूबी निभाया
नई दिल्ली. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आज 58 साल के हो गए हैं, ये क्रिकेट के वो महारथी हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं, 80 के दशक में वो एक बेहतरीन क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते थे. 1990 और 2000 के दशक में उन्होंने कमेंटेटर की भूमिका निभाई. वो अकसर अपनी शानदार आवाज से दुनिया को अपना दीवाना बना लेते हैं. चाहे वो युवराज का एक ओवर में 6 छक्का हो या साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी का विनिंग सिक्स, इन दोनों लम्हों को इसलिए भी याद किया जाएगा क्यों रवि ने इसमें अपनी आवाज का जादू भर दिया था.
रवि शास्त्री ने 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था था. वो एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम के लिए हमेशा कुछ कर गुजरने के चाहत रखते थे. कुल 80 टेस्ट मैचों में उन्होंने 11 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 3,830 रन बनाए, इसके अलावा 151 विकेट भी अपने नाम किया. इसके अलावा 104 वनडे में उन्होंने 4 शतकों की मदद से 3,108 रन बनाए और 129 विकेट लिए. एक बार प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे और वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
बतौर कोच भी रवि बेहद कामयाब रहे हैं, हालांकि इसका श्रेय विराट कोहली की कप्तानी को भी जाता है. साल 2017 में वो टीम इंडिया के मुख्य कोच बनाए गए थे और 2019 में उनके कार्यकाल को फिर से बढ़ा दिया गया. उनके कोच रहते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की. इसके अलावा भारत ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज पर 5-1 से कब्जा जमाया. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में विराट की टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जीत हासिल की. कुल मिलाकर रवि शास्त्री को जो भी जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने उसे बखूबी निभाया. है.