Online Job ढूंढ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, महिला को लगा 5 लाख रुपये का चूना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिर्फ फोटो और मैसेज शेयरिंग तक सीमित नहीं रहा. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म वर्चुअल हब बन चुके हैं. बिजनेस के लिए, नौकरी ढूंढने के लिए और पैसा कमाने के लिए भी जाने जाते हैं. इसी का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं. एक छोटी सी गलती लोगों को कंगाल कर रही है. नौकरी ढूंढने वालों के लिए भी अब ये प्लेटफॉर्म्स सेफ नहीं रहे हैं. जॉब देने की आड़ में स्कैमर्स लोगों से पैसा ले रहे हैं और गायब हो रहे हैं. हाल ही में साइबर ठगी के एक मामले में मुंबई की एक महिला से नौकरी का झांसा देकर 5 लाख रुपये ठग लिए गए. आइए जानते हैं क्या है मामला…

महिला को लगा 5 लाख रुपये का चूना

महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली 26 वर्षीय महिला के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ. जॉब देने के नाम पर स्कैमर ने उससे 5 लाख रुपये लूट लिए. PTI की खबर के मुताबिक, महिला इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रही है और उसको एक पेज पर जॉब का विज्ञापन दिखा. उसको जानने के लिए महिला ने नौकरी के विज्ञापन पर क्लिक कर दिया. जो उसको वेबसाइट पर ले गया. नौकरी पाने के लिए उससे ऑनलाइन भुगतान करने को कहा गया.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट देख ललचाया मन

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!