आवास के नाम पर ठकी से रहें आगाह : मनीष

File Photo

बिलासपुर. नगर निगम ने जो गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, अटल आवास सहित अन्य आवास योजना के तहत मकान बनाए है। उनके आवंटन दिलाने के नाम पर इन दिनों खूब ठगी हो रही है। ऐसे में गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग के चेयरमेन मनीष गढ़ेवाल ने लोगो को आगाह करते हुए कहा कि आवास दिलाने के नाम पर नगद राशि लेकर फर्जी रशीद दिया जा रहा है। ऐसे संस्था एनजीओं से सावधान रहें बिना संबंधित वार्ड के पार्षद से अथवा नगर निगम कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क और सत्यता को परख कर ही आवेदन देकर नगर निगम से जारी वैध रसीद प्राप्त कर राशि जमा करें ताकि किसी भी तहर की धोखा धड़ी से बच सकें। मनीष ने बताया कि कुद दिनों से लगातार यह शिकायत मिल रही है। कि आवास दिलाने के नाम पर अवैध रसीद जारी कर राशि वसूली जा रही है। लेकिन शिकायतकर्ता के पास समुचित साक्ष्य नहीं होने के कारण फर्जीवाडा पर पूर्ण रूप से नकेल कसना संभव नहीं हो पा रहा है। यदि इस तरह के ठगी का शिकार कोई होता है। तो वो इसकी जानकारी निगम के सचिवालय में आकर दे। ताकि जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की जा सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!