August 17, 2023
अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण कार्यालय सहित विभिन्न ध्वजारोहण समारोह में शामिल रहें, अभय नारायण राय
बिलासपुर. स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के कार्यालय में ध्वजारोहण प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने सदस्यों नरेंद्र बोलर, महेश दुबे, श्रीमती आशा पाण्डेय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्राधिकरण कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। अभय नारायण राय ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को आजादी महोत्सव की सबको बधाई दी।
रेलवे माल गोदाम के मजदूर एवं ट्रक यूनियन के समारोह एवं शिवम आरचिट राजकिशोर नगर कालोनी अपोलो मोड़ चैक लिंगियाडीह में भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह में अभय नारायण राय ने ध्वजारोहण किया। साथ में महेश दुबे, आशुतोष शर्मा भी शामिल रहें।