सुरक्षित भव: फाउंडेशन के डायरेक्टर सरदार मनदीप सिंह हुए सम्मनित


रायपुर. ग्वाला डेयरी एंड स्वीट्स रायपुर ने गुरुवार की शाम, फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में पुलिसकर्मी, पत्रकार व सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया। कोरोना काल जिसमे सरकार व बड़े से बड़े अरबपति को भी हिला कर रख दिया है, ऐसी स्थिति में लोगों को साथ देने और उनकी जरूरत को पूरा करने हमारे शहर के फ्रंट लाइन वॉरियर्स में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया है। इस कोरोना ने हमें जीवन का नया अर्थ भी समझाया है।


किसी के लिए हम क्या मदद कर सकते है इसका अनुभव से हमे अवगत कराया है । ऐसी परिस्थिति में रायपुर शहर के फ्रंट लाइन वॉरियर्स हमेशा तत्पर रहे। उनके इस साहस का सम्मान करते हुए ग्वाला डेयरी एंड स्वीट्स के संचालक विनय भार्गव ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर सर्टिफिकेट, शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया। देश में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता लाने हेतु चौक चौराहों से जिंगल्स का लगातार प्रसारण करते आ रहे सुरक्षित भव: फाउंडेशन के डायरेक्टर सरदार मनदीप सिंह एवं सहकर्मी हेमलता सोनी को सर्टिफिकेट देते हुए सम्मानित किया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!