August 26, 2025
शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट, आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.08.25 को प्रार्थी रमेश गोरख पिता स्व. रघुवीर गोरख उम्र 65 वर्ष निवासी जगमल चौक सीताराम मंदिर के पीछे मांडवा बस्ती ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी किशन यादव प्रार्थी के घर के पास शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा नहीं देने पर गंदी-गंदी गाली गुप्तार करने लगा एवं अपने पर्स मे रखे किसी नुकीली वस्तु से प्रार्थी को चोंट पहुंचाया है . रिपोर्ट पर अप.क्र. 434/25 धारा 119(1),296,115 (2),351 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर मधुबन अटल आवास के पास से अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया है एवं घटना में प्रयुक्त टीने के नुकीली वस्तु को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।