May 24, 2021
वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान जरूर करें,ताकि रक्त की कमी ना हो
बिलासपुर. इस वैश्विक महामारी के द्वार में कोरोना से बचने भारत सरकार एवं राज्य सरकार के पहल से अब पूरे देश एवम प्रदेश में 18 से अधिक उम्र वालो को भी वैक्सीन लगना प्रारंभ हो चुका है वैक्सीनेशन की इस दौर में वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति कम से कम 2 माह तक रक्तदान करने में सक्षम नही होंगे, इस दौरान बड़ी मात्रा में रक्त की कमी होगी, इस विषय को ध्यान में रखते हुवे विश्वाधारंम रक्तमित्र संस्था के सदस्यों के द्वारा वैक्सीन लगवाने के पूर्व रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया है ।संस्था प्रमुख चन्द्रकान्त साहू ने बताया कि उनके समूह के द्वारा विगत 3 वर्षों से अनेको जरूरतमंद मरीजो को रक्त मुहैया कराया है जिसमे सिकलिंग, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर, गर्भवती महिला एवम दुर्घटना से पीड़ित मरीजों को रक्त दिया गया, संस्था के संयोजक रूपेश एवम रोशन साहू ने युवाओ से अपील किया कि वैक्सीन लगवाने से पूर्व रक्तदान अवश्य करे ताकि इस दौर में किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी से जूझना न पड़े, ज्ञात हो वैक्सीन लगवाने के पूर्व संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू, रोशन, रूपेश, सौम्य, त्रिवेणी, जितेंद्र, पप्पू, ज्योतिष एवम कमल ने रक्तदान किया।