IPL 2021 से पहले MS Dhoni ने क्रिकेट से लिया थोड़ा सा ब्रेक, इस खेल में आजमाया हाथ


नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए लिए यूएई (UAE) पहुंच चुके हैं. ‘कैप्टन कूल’ को उम्मीद है कि वो इस मेगा टी-20 लीग में जबर्दस्त प्रदर्शन करेंगे, लेकिन वो क्रिकेट से थोड़ी देर के लिए ब्रेक लेते हुए दिखाई दिए.

माही ने बिलियर्ड्स में आजमाया हाथ

येलो आर्मी (Yellow Army) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) बीते शनिवार के दिन यूएई (UAE) बिलियर्ड्स (Billiards) में हाथ आजमाते हुए नजर आए. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से माही की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो क्यू स्पोर्ट्स (Cue Sports) खेल रहे हैं.

CSK के ये खिलाड़ी दुबई पहुंचे

मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए लिए यूएई (UAE) पहुंचने वाली दूसरी टीम है. एमएस धोनी के अलावा सुरेश रैना (Suresh Raina), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), दीपक चाहर (Deepak Chahar), कर्ण शर्मा (Karn Sharma) दुबई (Dubai) पहुंच चुके हैं. खिलाड़ी को अपने परिवार को साथ रखने की इजाजत है.

प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर CSK

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मौजूदा प्वाइंट टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) फिलहाल 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं 12 प्वाइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टेबल में टॉप पर बरकरार है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!