छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपियों बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर . करीब दो सप्ताह पूर्व व दिनांक 28.06.2023 को पीडिता को कोनचरा निवासी चतुर मरकाम उर्फ गोलू एवं गौतम श्रीवास उर्फ गोलू द्वारा छेड़छाड़ कर मां बहन की बुरी बुरी गाल गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की है प्रार्थिया के उक्त लिखित रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों 1 चतुर सिंह मरकाम उर्फ गोलू पिता स्व. बेदीराम मरकाम उम्र 31 वर्ष साकिन कोनचरा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. 2- गौतम श्रीवास उर्फ गोलू पिता कांशीराम श्रीवास उम्र 20 वर्ष साकिन- कोनचरा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. का पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये, जिसे विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे, प्रआर घनश्याम आडिल, आरक्षक ईश्वर नेताम, मनोज बरेठ, हेमंत चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा ।