August 6, 2021
प्रभावित ग्रामीणों से मिलने पहुंचे बेलतरा विधायक रजनीश सिंह
बिलासपुर. बिलासपुर-रतनपुर मार्ग पर ग्राम सेंदरी में बृहस्पतिवार की रात को तालाब फूटने की घटना से प्रभावित परिवारों का हाल जानने बेलतरा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह, आज दोपहर सेंदरी गांव पहुंचे। उन्होंने तालाब का निरीक्षण कर, जिस जगह से तालाब टूटा था। उसका अवलोकन किया। इसके बाद वे तुरंत ही तालाब फूटने के कारण जिन घरों में तालाब का पानी भरने से जबरदस्त नुकसान हुआ, उसका भी अवलोकन किया। एक अनुमान के मुताबिक तालाब फूटने की इस घटना से 10 से अधिक घरों में पानी भरने से जबरदस्त नुकसान हुआ है। वहीं इससे भी अधिक परिवारों में घरों दीवारों को खासा नुकसान हुआ है। विधायक रजनीश सिंह ने सभी प्रभावित लोगों से और उनके परिजनों से बात की। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि इस हादसे में जिन परिवारों को खासी क्षति पहुंची है। उन सभी को तुरंत क्षतिपूर्ति और मुआवजा दिलाने के लिए वे प्रशासन और शासन से ठोस पहल करेंगे।