सचिन पायलट के आरोप पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का पलटवार

बिलासपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विधानसभा सचिन पायलट द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी मानसिक स्थिति खो चुके हैं पायलट जी राजस्थान में सत्ता खो देने की पीड़ा से उबर नहीं पा रहे हैं और यही वजह है कि वे छत्तीसगढ़ में भी लैंड नहीं कर पा रहे हैं उनका जनादेश पर राजनीतिक प्रश्न चिन्ह लगाना यह गैर जिम्मेदारानापन को दिखाता है जिस मतदाता सूची को लेकर राहुल गांधी सहित सचिन पायलट जैसे नेता लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं तो उन्हें बता दूँ कि मतदाता सूची पुनरक्षीकरण सतत चलने वाली प्रक्रिया है और यह जो आरोप लगा रहे हैं इससे पता चलता है कि कांग्रेस का संगठन बूथों में नहीं है कांग्रेस के नेता जमीन खो चुके हैं ऐसे में मिथ्या आरोप लगा के वे अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना कांग्रेस की आदत बन गई है सत्ता के लिए कांग्रेसी इसके लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है अभी हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वीं जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं हमारे कार्यकर्ता गांव गली बस्तियों में सेवा के कार्य में लगे हैं जबकि छत्तीसगढ़ में अभी कोई चुनाव नहीं है भारतीय जनता पार्टी सेवा सुशासन के बल पर लोगों के हृदय में अपना स्थान बनाने में सफल हुई है कांग्रेसियों के अनर्गल आरोप हमारे राष्ट्र सेवा के संकल्पों को डिगा नहीं सकती.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!