शिविरों के जरिए हितग्राही ले रहे योजनाओं की संपूर्ण जानकारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा

लाभान्वित हितग्राहियों ने बताई जीवन में आए बदलाव की कहानी

बिलासपुर. विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले के विकासखण्डों में प्रतिदिन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के जरिए हितग्राही योजनाओं की संपूर्ण जानकारी लेने के साथ ही योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर रहे है। इसी क्रम मेें मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खपरी, मचहा, कुली, और ऊनी में भी शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, वन अधिकार पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, आवास योजना एवं राशन कार्ड का लाभ लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा रहा है। लाभांवित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से उनके जीवन एवं परिवार कल्याण में आये सुधारों व मिले लाभों की जानकारी साझा किया। शिविर में योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आये वेन का स्वागत समिति एवं पंचायत द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिविर में 249 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 905 लोगों का टीबी जांच, 506 लोगों का शुगर जांच एवं 392 लोगों का सिकलसेल जांच किया गया। विकासखंड मस्तूरी में अभी तक लगभग 1 लाख 48 हजार 689लोगों ने शिविरों का लाभ लिया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत पदाधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच और सचिव, जनपद पंचायत के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!