December 27, 2024

महतारी वंदन के पात्र हितग्राही लाभ के लिए तरस रहे हैं,सत्ता के संरक्षण में ही हो रहे हैं बोगस भुगतान

रायपुर. महतारी वंदन योजना के नाम पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष के सवालों के करारा जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि चोरी और ऊपर से सीना जोरी ,भाजपा सरकार के संरक्षण में महतारी वंदन योजना के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है और भ्रष्टाचार की उजागर होने पर भाजपा नेत्रियां तिलमिला गई है। महतारी वंदन योजना के हजारों खाते ब्लॉक किए जा रहे है कि साय सरकार में पात्र हितग्राही लाभ के लिए तरस रहे हैं, और फर्जी लोग लाभ उठा रहे हैं। पुरुष के आधार नंबर पर महिला के नाम से महतारी वंदन में पंजीयन के उदाहरण सामने आए हैं। फर्जी नाम से बैंक खाता खुल गए? नाम, पति का नाम और पता सब कुछ फर्जी साबित हो रहे हैं। योजना के हितग्राहियों का परीक्षण, सत्यापन और केवाईसी का प्रशासन का दावा खोखला है। इतनी बड़ी गड़बड़ी सत्ता के संरक्षण के बिना संभव ही नहीं। सन्नी लियोनी प्रकरण में भी यही बात सामने आई कि विगत दस माह से फर्जी हितग्राही को भुगतान हो रहा था, अविवाहित और आयकरदाता हितग्राहियों को भी लाभ दिए जाने की शिकायत है, अतः स्पष्ट है कि सत्ता के संरक्षण में ही हो रहे हैं बोगस भुगतान।


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि 50 प्रतिशत महिलाओं को महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित रखा गया है और जो 50 प्रतिशत महिलाओं को ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है उनमें से ऐसे नाम सामने आ रहे हैं जैसे सनी लियोन प्रसिद्ध कलाकार होने के कारण उनका नाम उजागर हो गया ना जाने ऐसे कितने फर्जी फर्जी का खेल हो रहा होगा। एक महिला होने के नाते यह सवाल स्वयं के सरकार से उन्हें करनी चाहिए विपरीत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिख रही है इसका आशय यह भी होता है की अध्यक्षा महोदय को अपने सरकार पर भरोसा नहीं है।


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि प्रदेश में हजारों महिलाएं हैं जिसे महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है यदि आप समानिय चाहे तो हजारों  महिलाओं का नाम आपको भेज दें। उसके बाद क्या आप उन महिलाओं का जो अधिकार है पिछले 10 महीने का महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिल पाया है उसे आप दिला पाएंगे?
विधानसभा चुनाव के समय गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष को जरुर देखना चाहिए वादा किया गया था कि प्रत्येक विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा गृह मंत्री ने कहा था मेरी बीवी से लेकर कलेक्टर के बीवी तक को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा यह भी सिर्फ झूठ और झूठा था।


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार ने यह भी वादा किया था कि प्रतिवर्ष 12000 रू. महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा लेकिन 2024 दिसंबर में अभी तक जो 50 प्रतिशत महिलाओं को ही लाभ मिल पा रहा है उन महिलाओं को भी सिर्फ 10 महीने का पैसा मिला है बाकी दो महीने का जो पैसा बचा है उसे साय सरकार कब देगी यह स्पष्ट करना चाहिए।प्रदेश की लाखों पात्र महिलाएं आज भी महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित हैं और साय सरकार उन्हें लाभ देने के बजाय हजारों पात्र महिलाओं का नाम कटवा रही है, उनके बैंक खाते ब्लॉक करवा रही है। क्या यही है मोदी की गारंटी और साय के सुशासन का सच?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा का अटल सुशासन दिवस महज दिखावा सरकार के कुशासन से हर वर्ग परेशान
Next post मोदी राज में देश की अर्थव्यवस्था बदहाल, डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर
error: Content is protected !!