September 1, 2021
अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजना से करें लाभान्वित : पटेल
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने आज उद्यान विभाग के कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। श्री पटेल ने विभागीय योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने एवं अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने बैठक में कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे पलायन पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कृषकों की मांग और उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। फल-सब्जी एवं फूलों की खेती के संबंध में तकनीकी जानकारी के लिए किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने कहा। बैठक में उप संचालक उद्यानिकी डी.डी.सिंह सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।