November 23, 2024

Benign Tumors Symptoms : बिनाइन ट्यूमर के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, कैंसर की तरह होता है खतरनाक

Benign tumor : बिनाइन ट्यूमर एक बीमारी है जो शरीर के आंतरिक भागों में होती है और मरीज को पता भी नहीं लगता है। ऐसे में इसे अनदेखा करना रोगी के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसका निर्माण भी शरीर में कैंसर की तरह होता है।

Benign tumor: मौजूदा दौर में न जाने कितने ही लोग ब्रेन ट्यूमर की चपेट में हैं। शरीर में बनने वालीअसामान्य कोशिकाओं के समूह को ट्यूमर कहा जाता है जो गांठ के रूप में विकसित होती हैं। ये हमारे शरीर की अरबों कोशिकाओं में से किसी एक में शुरू हो सकती हैं और धीरे-धीरे पूरे शरीर में संक्रमण पैदा करती हैं। अब ट्यूमर भी एक जानलेवा बीमारियों की लिस्ट में हैं।

बहरहाल, यहां हम बिनाइन ट्यूमर के बारे में बात कर रहे हैं। वैसे तो इस ट्यूमर का असर शरीर के दूसरे अंगों पर नहीं होता, लेकिन नजरअंदाज करने पर ये बीमारी भी खतरनाक साबित हो सकती है। आइए, जानते हैं इस बीमारी के सिम्टम्स और कारण।

​क्या है बिनाइन ट्यूमर?

हमारे शरीर में आम तौर पर अतिरिक्त कोशिकाओं के बनने से ट्यूमर का निर्माण होता है। बॉडी में जब ट्यूमर का निर्माण होता है तो कुछ पुरानी सेल्स नष्ट या कहें मर जाती हैं और नई बनने लगती हैं। लेकिन इसी प्रोसेज में तमाम दफा ऐसी भी होता है कि नई सेल्स बनने के बावजूद भी पुरानी जीवित रहती हैं और इस स्थिति को ही बिनाइन ट्यूमर कहा जाता है।

बिनाइन ट्यूमर स्किन की नॉन कैंसर ग्रोथ है। इसमें स्किन पर कोशिकाओं में गांठ या सूजन दिखने लगती है। शरीर में इसका पता सिर्फ जांच के बाद ही पता लग सकता है।

​बिनाइन ट्यूमर के कारण

वैसे तो अभी तक बिनाइन ट्यूमर के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है। इसके बारे में सिर्फ इतना बताया जाता है कि इस बीमारी में जिस तरह से शरीर में कैंसर कोशिकाओं का निर्माण होता है ठीक वैसे ही बिनाइन ट्यूमर का होता है। हालांकि फर्क सिर्फ इतना है कि इस ट्यूमर की सेल्स कैंसर की तरह शरीर के अंगों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।

शरीर में इसकी उत्तपत्ति के कारण हो सकते हैं, जैसे बॉडी के किसी भाग में चोट, सूजन, इंफेक्शन, लाइफस्टाइल, आनुवंशिक यानी जेनेटिक और रेडिएशन आदि के संपर्क में आना हैं।

​बिनाइन ट्यूमर के लक्षण

डॉक्टरों का कहना है कि कुछ मामलों में तो इस ट्यूमर का पता ही नहीं चलता है और इसी वजह से लोग इसकी अनदेखी कर देते हैं। लेकिन फिर आपको नीचे दिए गए कुछ सिम्टम्स फील हो रहे हैं तो आपको बिना देरी के डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  1. नजर में दिक्कत
  2. ठंड लगना
  3. बेचैनी या दर्द
  4. थकान
  5. बुखार
  6. भूख में कमी
  7. रात को पसीना
  8. वजन घटना
  9. सिरदर्द
बिनाइन ट्यूमर की ऐसे होगी जांच

बिनाइन ट्यूमर का करने के लिए लिए डॉक्टर विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हैं। यह ट्यूमर सौम्य या घातक है या नहीं, इसका पता सिर्फ जांच के बाद लगता है। इसकी जांच आपकी पुरानी बीमारियों के डेटा को ध्यान में रखकर की जाती है। इसके लिए डॉक्टर आपको कुछ इस तरह की जांच कराने का सुझाव देते हैं।
  • सीटी स्कैन
  • एमआरआई स्कैन
  • मैमोग्राम्स
  • एक्स-रे
​कहां-कहां हो सकता है ये ट्यूमर

ये आपके शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है।
  • दिमाग
  • ब्रेस्ट
  • गर्दन
  • नाक
  • पेट
  • लंग्स
​कब है डॉक्टर की जरूरत

जब भी आप शरीर के किसी हिस्से में असहज महसूस करते हैं तो बिना देर किए आपको जांच करानी चाहिए। ताकि समय रहते इसे बढ़ने से रोका जा सके। शरीर में जब अतिरिक्त कोशिकाएं बनने लगती हैं तो इसके सिम्टम्स भी दिखने लगते हैं। इन्हीं संकेतों को ध्यान में रखते हुए आप अपने डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Mango litchi benefits : गर्मी के सुपरफूड हैं आम और लीची, लाल- पीले फलों में से कौन है सेहत के लिए ज्यादा बेहतर
Next post Covid-19 Updates : देश में 9 लाख से कम हुए एक्टिव केस, 24 घंटे में सामने आए 62 हजार केस
error: Content is protected !!