March 2, 2021
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा मिशन अस्पताल में “कन्या प्राप्ति” सम्मान पत्र एवं स्मारिका भेंट की गई
चांपा. मिशन अस्पताल चांपा मे कन्या जन्म देने वाले दो दंपतियों श्रीमती अंजलि शैलेश पटेल एवं श्रीमती भारती गंगाराम बंजारे को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा इकाई द्वारा “कन्या प्राप्ति” सम्मान पत्र भेंट किया गया। दंपतियों के साथ ही मिशन अस्पताल की अधीक्षिका मंजुला रेड्डी, डा,संदीप नाथ एवं अन्य डाक्टरों नर्सों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा प्रकाशित स्मारिका भेंट की गई । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम प्रभारी पूर्व पार्षद कृष्ण कुमार देवांगन ने बताया कि चांपा ईकाई द्वारा कन्या प्राप्ति सम्मान निरंतर चलाया जा रहा है। नगर के विभिन्न अस्पतालों मे अब तक लगभग सत्तर दंपतियों को कन्या प्राप्ति सम्मान पत्र भेंट किया जा चुका है। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत ,सह-संयोजक श्रीमती संगीता पाण्डेय, श्रीमती कविता थवाईत, श्रीमती वंदना पाण्डेय, श्रीमती तनु चंद्रवंशी , श्रीमती रमा देवांगन , तथा श्रीमती सुषमा चंद्रवंशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।