April 21, 2023
22 से 30 अप्रेेल के बीच प्रभारी अपने जिले में जाकर करेंगे वक्ताओं का चयन
बिलासपुर.वक्ता चयन कमेटी के सदस्यों की बैठक प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश चयन समिति के समन्वयक सुशील आनंद शुक्ला ने की। बैठक में सभी जिला प्रभारी उपस्थित रहे, बिलासपुर से कोरबा के प्रभारी बनाये गये अभय नारायण राय, जीपीएम जिले के प्रभारी अनिल चौहान भी उपस्थित थे। बैठक में यह तय हुआ कि अपने प्रभार जिलों में 22 से 30 अप्रेल के बीच पहुंचकर जिले कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों में समन्वय बनाकर वक्ता चयन हेतु बैठक करेंगे। वक्ता के रूप में कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के बीच से चयन किया जायेगा। कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगों को आमंत्रित कर उनसे साक्षात्कार किया जायेगा, प्रत्येक जिले से 10 वक्ताओं की सूची तैयार की जायेगी। वक्ताओं को मुख्य रूप से जो विषय दिये जायेंगे, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की योजनायें, मोदी सरकार की वायदा खिलाफी, छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर बनाम केन्द्र की बेरोजगारी दर, केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग, वर्तमान केन्द्र सरकार के कारण बढ़ी हुई महंगाई, आजादी की लड़ाई में कांग्रेस का योगदान, भारत के नवनिर्माण में कांग्रेस का योगदान आदि विषयों पर उनकी राय ली जायेगी।