भारत रत्न और सुर कोकिला लता मंगेशकर भी हुईं कोरोना संक्रमित, जानिए अब कैसी है हालत

मुंबई. सुर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हल्के संक्रमण के लक्षण होने के बावजूद उन्हें घर के नजदीक स्थित हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.

आईसीयू में भर्ती

लता मंगेशकर के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों की एक खास टीम लगाई गई है. वो फिलहाल एकदम ठीक हैं. उनकी हालत स्थिर है. लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पॉजिटिव डॉक्टर प्रतीक की सलाह पर उन्हें एहतियात अस्पताल की आईसीयू (ICU) यूनिट में दाखिल कराया गया है. परसों उनका टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ये फैसला हुआ है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!