प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर की गई भारत यूथ ब्रिगेड की स्थापना

 

बिलासपुर. 17 सितंबर  को  भगवान विश्वकर्मा  का जयंती मनाता हैं और धूमधाम से पूजा करता हैं, साथ ही भारत देश के नव निर्माण करता  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वर्ष पूर्ण होने का भी जन्मदिन मना रहा हैं, इस दोनों शुभावसर के दिन, छतीसगढ़ स्वराज सेना के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह राजपूत और पूरे संगठन द्वारा भारत यूथ ब्रिगेड संगठन का  शुभ दिन से नीव रखा जा रहा हैं,
संगठन की विचारधारा ग़ैर राजनीतिक और सामाजिक हैं, जो राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं ।भारत यूथ ब्रिगेड को शोर्ट नाम BYB से भी जाना जाएगा ,

“भारत यूथ ब्रिगेड” एक गैर-राजनीतिक और सामाजिक संगठन है जो राष्ट्र-निर्माण के लिए युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। हमारी विचारधारा का मूल आधार यह है कि भारत का भविष्य उसके युवाओं के हाथों में है। हम मानते हैं कि जब युवा अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करते हैं, तो वे न केवल अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र में भी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। हम युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी, एकता और सेवाभाव के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!