November 26, 2024

भारतीय मजदूर संघ स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया


बिलासपुर. 23 जुलाई को  भारतीय मजदूर संघ के 67वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी अनुशंगी संगठनों में स्थापना दिवस कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे मजदूर संघ, विद्युत कर्मचारी महासंघ,एन टी पी सी सीपत,एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर सहित अन्य संबद्ध यूनियन कार्यालयों में ध्वजारोहण के साथ श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी, भगवान विश्वकर्मा और भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। और भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।रेल मजदूर संघ ने इस अवसर पर लाबी के समक्ष आम सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी  शंखध्वनि सिंह बनाफर, जिला अध्यक्ष  शंकर मेश्राम सहित रेलवे जोनल महामंत्री  संतोष पटेल,जोनल कोषाध्यक्ष  कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष  प्रमोद नगाइच, मंडल मंत्री  निमई बैनर्जी, जिला उपाध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह, जिला कार्यालय मंत्री  नागेन्द्र शर्मा सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता  शंखध्वनि सिंह बनाफर ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ अपने 67वर्ष की गौरवशाली यात्रा में देश और विश्व का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन बन चुका है। और इस संगठन का उद्देश्य सिर्फ मजदूरों की मांगों को लेकर सरकार के कामकाज में बाधा डालने की परंपरा से हटकर सरकार, उद्योग और श्रमिकों के हितों को समान रूप से आगे रखकर एक राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ समाज निर्माण जिसमें पर्यावरण, सामाजिक समरसता, राष्ट्रवादी चिंतन को लेकर एक गैर-राजनीतिक संगठन के रूप में कार्य करने वाला संगठन है।कोरोना संकट के समय हमारी भूमिका स्पष्ट रूप से उजागर हुई है जहां अन्य श्रमिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने घर में दुबक कर सिर्फ समस्याओं का रोना रोया है वहीं भारतीय मजदूर संघ के हजारों लाखों कार्यकर्ताओं ने स्वविवेक से प्रवासी मजदूरों के लिए राशन,मास्क , दवाओं इत्यादि का वितरण किया है।जोनल महामंत्री  संतोष पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ कभी भी श्रमिकों के हितों के खिलाफ किसी सरकार से समझौता नहीं करती है जबकि अन्य संगठन किसी न किसी राजनीतिक दल के नियंत्रण में काम करते हैं और सत्ता में आने पर उनके गलत नीतियों का भी समर्थन करती हैं और सत्ता में नहीं होने पर मजदूरों को अपने राजनीतिक लाभ के लिए बरगलाने का काम करती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष  प्रमोद नगाइच ने किया और कार्यक्रम का संचालन मंडल मंत्री  निमई बैनर्जी ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी  शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि रेलवे के अलावा विद्युत कर्मचारी महासंघ में जिला मंत्री  संजय तिवारी के नेतृत्व में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर को यादगार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से वृक्षारोपण का भी आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया डॉ.प्रवीण काल्विट द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन
Next post ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस व व्यापारियों की हुई बैठक
error: Content is protected !!