August 21, 2024
धूमधाम से मनाया गया भोजली महोत्सव
बिलासपुर . छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय त्योहार भोजली महोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया छ.ग.लोक सांस्कृतिक कला मंच द्वारा भोजली लेकर आये हुवे टोली का फल मोमेंटो से सम्मान किया गया और भजन मंडली टोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम टोली को भी फल मोमेंटो से सम्मानित किया गया व भोजली महोत्सव मेले में लगे सुरक्षा पुलिस कर्मियों का भी सामना किया गया l
कार्यक्रम मे उपस्थित
ओम प्रकाश देवांगन पूर्व पार्षद, लक्ष्मीप्रसाद केवट अध्यक्ष केवट (निषाद) समाज बिलासपुर, सालिकराम गुप्ता, दीपक थवाइत,अविनाश बोलर, हेमन्त केवट, मनोज केवट,विजय केवट, बाबलू केवट, विक्की केवट, गोलू केवट, जगदीश केवट,लच्छू अजय केवट (कैवर्त लाइट और साउंड सर्विस)महेश केवट टेंट हाउस संतोष केवट आदि उपस्थित रहे थे।