November 24, 2024

भूपेश बघेल सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर सजग ’अंगना में शिक्षा’ जैसे कार्यक्रम को जनता में मिल रहा है महत्व : अभय नारायण राय

बिलासपुर. संकुल देवरीखुर्द  में संकुल देवरीखुर्द एवं संकुल महमंद के तत्वाधान में ’’अंगना म शिक्षा’’ कार्यक्रम के तहत् शिक्षकों का प्रशिक्षण सह मेला का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावक माताओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय उपस्थित थे। कार्यक्रम में छाया पार्षद ब्रम्हदेव ठाकुर, अल्ताफ कुरैशी, विकास खंड अधिकारी आर.एस.राठौर, शहरी विकास केन्द्र स्त्रोत समन्वयक क्रांति साहू, संकुल प्रभरी श्रीमती साधना प्रधान, संकुल देवरीखुर्द समन्वयक श्रीमती किरण डेग्वेकर, संकुल महमंद समन्वयक अनिल शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माताओं का उन्मुखीकरण करना एवं नौनिहालों को आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शाला से जोड़ना। माँ बच्चे की प्रथम गुरू होती है, अतः बच्चों के अधिगम क्षमता विकास में मां की भूमिका सर्वोपरि है तथा मातायेंह ी इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण हिस्सा थी। मुख्य अतिथि अभय नारायण राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास एवं सरकारी स्कूलों में बच्चों को सुविधायें पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि हर वर्ग का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। शहरी स्त्रोत केन्द्र समन्वयक क्रांति साहू ने सभी माताओं को अपने बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कह उन्हें इस हेतु प्रोत्साहित किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के  कार्यक्रम से निश्चित रूप से अभिभावकों एवं शिक्षकों में नई उर्जा का संचार होता है, अतः यह निश्चित रूप से होते रहना चाहिए। आज संकुल देवरीखुर्द में उपस्थित माताओं में से चयनित ’’स्मार्ट माता’’ के रूप में श्रीमती प्रिया साहू रही। मुख्य अतिथि अभय नारायण  ने स्मार्ट माता श्रीमती प्रिया साहू को 1100/- रूपये नगद पुरूस्कार दिया एवं आने वाले सत्र में इनके दोनों बच्चों की पढ़ाई संबंधी खर्च वहन करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा समन्वयक महमंद एवं श्रीमती किरण समन्वयक देवरीखुर्द ने किया। श्रीमती विजयश्री वैष्णव मास्टर ट्रेनर ने ’अंगना म शिक्षा’ संबंधी जानकारी माताओं को प्रदान की। अंत में संकुल प्रभारी श्रीमती साधना प्रधान ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण में हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
Next post दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा करने वाली भाजयुमो अब बेरोजगार टेंट लगाकर अपना पाप धोयेगी
error: Content is protected !!