October 11, 2022
भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ियों का बढ़ाया मान : यादव
बिलासपुर. जब से प्रदेश की सत्ता पर भूपेश सरकार आई है, तब से छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को संजोने का काम कर रही है। इससे पहले भी राज्य में 15 साल तक दूसरी पार्टी की सरकार थी, लेकिन किसी ने छत्तीसगढ़ की पहचान को सहेजने की ओर ध्यान नहीं दिया। भूपेश सरकार ही ऐसी पहली सरकार है, जिनके सत्ता में आते ही अब लग रहा है कि प्रदेश में छत्तीसगढ़िया का राज आ गया है।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ने मंगलवार को रेलवे इंस्टीटñूट मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक 2०22-23 में कहीं। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब देशभर के सर्वे में छत्तीसगढ़ के सीएम श्री बघ्ोल ने पहला स्थान बनाया है। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के जरिए लोगों में भाईचारा और सद्भावना का संचार हो रहा है। कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है, सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोने का। यही काम हमारे मुख्यमंत्री श्री बघ्ोल कर रहे हैं। इससे पहले श्री बघ्ोल जैसे न तो सीएम हुए हैं और न ही भविष्य में उनके जैसा सीएम होगा। सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने कहा कि हमारे सीएम श्री बघ्ोल हमेशा दूर की सोचते हैं। आधुनिक दौर में आज के बच्चे मोबाइल, वीडियो गेम में व्यस्त रहते हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक ख्ोलों के बारे में पता ही नहीं है। सीएम श्री बघ्ोल ने छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का आयोजन कराकर नई पीढ़ी को हमारी परंपरा से अवगत करा दिया है। साथ ही पुराने लोगों को बचपन की याद दिला दी है। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद सांई भास्कर, अब्दुल इब्राहिम, कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय, कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन आदि मौजूद रहे।
जब मेयर ने गेड़ी दौड़ाया…
रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में मेयर श्री यादव ने गेड़ी चढ़कर करीब 1०० मीटर की दूरी तय की। गेड़ी में उनके बैलेंस को देखकर बच्चों के चेहरे खिल गए। उन्होंने तालियां बजाकर मेयर का स्वागत किया।