भगवान श्री राम के स्मृतियों को पुनर्स्थापित कर रही है भूपेश सरकार : त्रिलोक श्रीवास
जनपद पंचायत बिल्हा स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता का शुभारंभ) भगवान श्री राम हमारे आराध्य हैं,भारतीय और भारतीयता की आत्मा श्रीराम में बसती है, छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार ने भगवान श्री राम के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए भगवान श्री राम के स्मृतियों को पुनर्स्थापित करने में अपना योगदान लगा रहे हैं, माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने माता कौशल्या की जन्मस्थली चंद्रपुरी को एक विराट और भव्य रूप निर्मित कराकर पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया है, वनवास काल के दौरान भगवान श्री राम छत्तीसगढ़ में जिन स्थानों पर आए थे, उन्हें राम वन गमन योजना बनाकर भव्य निर्माण किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति रामायण गान मानस गान की रही है, माननीय भूपेश बघेल जी के सरकार ने मानस गान को प्रोत्साहित करते हुए आयोजन प्रारंभ करवाया है, इस आयोजन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले मानस मंडलियों को पुरस्कृत कर उत्साहित करना एवं मानस संदर्भ, मानस प्रवचन,और मानस गायन की ओर लोगों को आकृष्ट करना, ही इस आयोजन का मूल उद्देश्य है ,इस कार्य के लिए भूपेश बघेल की सरकार साधुवाद के पात्र हैं, यह बातें जिले के कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने ने जनपद पंचायत स्तरीय ज्ञान प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बिल्हा जनपद के द्वारा आयोजित ग्राम उच्चभट्टी के सती दाई मंदिरप्रांगण में रामायण मंडलियों के प्रतियोगिता शुभारंभ करने के अवसर पर कही, इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री नारायण साहू श्री राजेश श्रीवास मुकेश यादव रामअवतार पोर्ते के द्वारा मुख्य अतिथि श्री श्रीवास एवं अन्य अतिथियों का पुष्प आहार एवं श्रीफल से स्वागत अभिनंदन किया गया, इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री कृष्णा श्रीवास, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी श्री कौशल श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता चरण सिंह राज कामता वर्मा के साथ ही जनपद पंचायत बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी,आर वर्मा, मकसूदन साहू मनी वर्मा उत्तम राज सतीश राज प्रेमलाल सारथी चंदन विश्वकर्मा राम रतन पटेल बाबा सिंह ठाकुर भागवत प्रसाद यादव फौजी कमलेश सुरेश यादव राम कुमार राज राजेंद्र भास्कर सुमित्रा और मोर देव कुमार राज बाबासिंह राधेश्याम यादव गोपाल साहू हगुरु सिंह राज मेलु राम यादव फेकू राम यादव माखन यादव सहित मानस मंडली के मनीष कौशिक गंगाराम सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे।।