बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कांग्रस पार्टी के चार साल के कार्यकाल में पूरे राज्य में भ्रष्टाचार, हत्या, बालात्कार की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में माफियाओं का राज चल रहा है। 17 दिसंबर को पूरे राज्य में गौरव दिवस किस बात के लिए मनाया जा रहा है, घर-घर शराब बिकवाने के लिए? जनता को किए गए वादे को पूरा नहीं करने के लिए? बेरोजगारों को रोजगार नहीं देने के लिए? वादा खिलाफी के लिए? विश्वासघात करने के लिए? उक्त बातें भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से कही। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कि यहां ठगेश की सरकार चल रही है। भूपेश सरकार में माफिया राज है चार सालों में छग को बरबाद कर अपराध का छग बना दिया गया है। रमन सरकार में भारतीय जनता पार्टी ने 15 सालों में जो विकास के कार्य किए थे उसे फिर से भूपेश बघेल की सरकार ने वर्ष 2002 जैसे हालात में जाकर खड़ा कर दिया है। पुलिस के संरक्षण अवैध वसूली कराई जा रही है।