November 25, 2024

बाइडेन ने भेजी शुभकामनाएं, कहा- India-US की साझेदारी पहले से ज्‍यादा अहम


नई दिल्‍ली. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर दुनिया भर के नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से लेकर पड़ोसी देश भूटान तक के प्रधानमंत्री शामिल हैं. बाइडेन ने इस मौके पर कहा है कि नई दिल्‍ली और वॉशिंगटन (Delhi-Washington) को पूरी दुनिया को यह दिखा देना चाहिए कि दो महान और विविध लोकतंत्र हर जगह पर लोगों के लिए काम कर सकते हैं.

भारत-यूएस की साझेदारी बेहद अहम 

भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘मैं आज भारत में, संयुक्त राज्य अमेरिका में और दुनिया भर में भारत की आजादी का जश्न मनाने वाले सभी लोगों के लिए एक सुरक्षित और खुशहाल भारतीय स्वतंत्रता दिवस की कामना करता हूं. बड़ी चुनौतियों और अवसरों के इस समय में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच की साझेदारी पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है. हमें साथ मिलकर दुनिया को यह दिखाना चाहिए कि दो महान और विविध लोकतंत्र हर जगह लोगों के लिए काम कर सकते हैं. पहले की तरह हमारे राष्ट्रों के बीच मित्रता फलती-फूलती रहेगी.’

कोविड से लड़ाई का भी किया जिक्र 

इस मौके पर राष्ट्रपति ने कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा, ‘COVID-19 से लड़ाई करने में पिछले एक साल में हमारे देश एक नए अंदाज में एक साथ आए हैं. हम आगे भी मिलकर इसके खिलाफ आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे.  वहीं इस मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार और लोगों की ओर से, मैं आपके 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.’

भूटान ने भी दीं शुभकामनाएं 

भारत के आजादी पर्व पर भूटान (Bhutan) जैसे पड़ोसी देशों ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजीं. भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग (Lotay Tshering) ने कहा, ‘मैं इस अवसर पर भारत की सरकार और लोगों को, विशेष रूप से यहां की भारतीय दूतावास की टीम को इस कठिन समय के दौरान अपना समर्थन देने के लिए उनकी प्रशंसा करता है. मैं इस खास मौके पर उन्‍हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Afghanistan से अपने ‘समर्थक’ अफगानियों को निकालेगा India, देश में देगा शरण!
Next post Mazar-e-Sharif भी Afghanistan सरकार के हाथ से निकला, Taliban ने किया कब्जा
error: Content is protected !!