November 24, 2024

तोरवा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 9 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. पुलिस उपमहानिरीक्षक  तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा थाना प्रभारियों को नशे का व्यापार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। इसी निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  राजेंद्र कुमार जयसवाल नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा में पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर थाना तोरवा के अलग-अलग क्षेत्रों से नशीली दवा तथा अवैध शराब बेचने वाले व्यक्तियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। तथा इनके विरुद्ध अलग-अलग प्रकरणों में कार्रवाई की गई कुल 5 प्रकरण में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।

(1)अपराध क्रमांक 375 22 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट
नाम आरोपी -अखिलेश देवांगन पिता चंद्र कुमार देवांगन उम्र 30 साल पता लाल खदान मस्जिद के आगे वार्ड क्रमांक 9
 मुकेश देवांगन पिता चंद्र कुमार देवांगन उम्र 40 साल पता लाल खदान मस्जिद के आगे वार्ड क्रमांक 09 थाना तोरवा जिला बिलासपुर जप्त मशरूका- नशीली दवाई नाइट्रोमेस टेबलेट 105 नग गोली एविल 5 नग नगदी रकम 1030 रुपए एक नीडल एक कैची
(2) अपराध क्रमांक 377/22 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट
नाम आरोपी -दूजा भाई पति स्वर्गीय मनहरण उम्र 52 साल पता लाल खदान चौक से गली तोरवा ललित वर्मा पिता जीवन लाल वर्मा उम्र 22 साल पता लाल सलाम गायत्री मंदिर के पास तोरवा  जब्ती मशरूका- नशीली दवाई NITROMEC10 TABLE -110 नग 03 नग IUPRINE नगदी रकम 1060 रुपए 8  नीडील सुई एक छोटी कैची जुमला कीमती 1985 रुपएथाना तोरवा जिला बिलासपुर

(3)अपराध क्रमांक 378/ 22
धारा 34(2) आबकारी एक्ट
नाम आरोपी- विनोद कुमार भोई पिता मोतीलाल उम्र 40 साल पटेल मोहल्ला तोरवा
नंदू पटेल पिता गणेश पटेल उम्र 30 साल पता पटेल मोहल्ला तोरवा
जप्त मशरूका -25  नग देसी मसाला शराब एवं 25 नग देसी प्लेन शराब कूल 9 लीटर एवं जुपिटर स्कूटी जुमला कीमती 54,500 रुपए
(4)अपराध क्रमांक 379 /22
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट
नाम आरोपी -भुनेश्वर साहू पिता लेख राम साहू उम्र 29 साल पता नवागांव थाना सीपत हाल मुकाम हेमू नगर थाना तोरवा जप्त मशरूका -50 देसी प्लेन शराब कुल 9 लीटर कीमती 4000 रुपएथाना तोरवा जिला बिलासपुर
(5)अपराध क्रमांक 380 /22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 25 आर्म्स एक्ट
नाम आरोपी -मुकुल यादव पिता राजेश यादव उम्र 20 साल पता पंप हाउस तोरवा बिलासपुर
फारुख मियां पिता फैजल मियां उम्र 23 साल कासिम पारा थाना तोरवा
जप्त मशरूका -50 पाव देसी प्लेन मदिरा एवं दोनों चाकू जुमला कीमती 4000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में इंग्लिश मीडियम कालेज खोले जाने की घोषणा का छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने किया स्वागत
Next post फरार आरोपियों को सीपत पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा
error: Content is protected !!