यूपी में BJP का बड़ा धमाका! पूर्व IPS अफसर असीम अरुण पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ. पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण (Asim Arun) ने आज लखनऊ स्थित पार्टी के कार्यालय में बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) मौजूद रहे. असीम अरुण कानपुर के कमिश्नर रह चुक हैं. वो दलित समाज से आते हैं. असीम अरुण ने राजनीति में आने के लिए वीआरएस लिया है.

BJP में है नया नेतृत्व विकसित करने की सोच- असीम अरुण

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद असीम अरुण ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं, संतुष्ट हूं. बीजेपी की नए नेतृत्व को विकसित करने की सोच है. वो इसे एक योजना की तरह चलाते हैं. मैं भी इसी योजना की एक कड़ी हूं. मैं पार्टी का बहुत आभारी हूं कि मुझे ये अवसर दिया.

योगी राज में सुधरी कानून व्यवस्था- असीम अरुण

पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने कहा कि योगी राज में यूपी में कानून व्यवस्था बहुत सुधरी है. मैं सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पुलिस को ही नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था को ऐसी शक्ति दी जिससे सुधार हो सका.

वंचित-दलित समाज के लिए करूंगा काम- असीम अरुण

उन्होंने कहा कि वंचित-दलित समाज के लिए अभी बहुत सारा काम करना बाकी है. मैं कोशिश करूंगा कि वंचित-दलित समाज आगे बढ़ सके.

खून से रंगे हाथ वाले सपा में जाते हैं- अनुराग ठाकुर

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी में वो नेता जाते हैं जो दंगे करवाते हैं और बीजेपी में वो लोग आते हैं जो दंगे होने से रोकते हैं. अनुराग ठाकुर ने कैराना से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन का नाम लेकर सपा पर निशाना साधा और कहा कि नाहिद हसन के हाथ खून से रंगे हैं. वो लोगों को पलायन के लिए मजबूर करने वाला है और सपा ने उसको प्रत्याशी बनाया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!