होने वाला है बड़ा बदलाव, जानें ‘सूर्य’ किसकी चमकाएंगे तकदीर, किसका होगा बेड़ा गर्क

नई दिल्‍ली. ग्रहों के राजा सूर्य 13 फरवरी 2022 को मकर से निकलकर कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं. इस बदलाव का असर सभी राशियों पर होगा. सूर्य एक महीने तक कुंभ राशि में रहेंगे. सूर्य का यह राशि परिवर्तन कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा. इन राशियों पर मां लक्ष्‍मी की जमकर कृपा होगी. वहीं कुछ राशियों के लिए यह अवधि चुनौतीपूर्ण साबित होगी.

मेष राशि – यह समय कांफीडेंस बढ़ाएगा. मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी. जॉब में फायदा होगा. कारोबार में भी लाभ होगा.

वृष राशि – व्‍यस्‍तता रहेगी. मेहनत से करियर में लाभ होगा. कड़वा न बोलें. देखभाल कर खर्च करें. 26 फरवरी के बाद कुछ मुश्किलें आ सकती हैं.

मिथुन राशि – करियर के मामले में स्थितियां बेहतर होंगी. कारोबार में लाभ होगा. सेहत का ध्‍यान रखें.

कर्क राशि – सेहत ठीक रहेगी. आय बढ़ेगी. घर या गाड़ी का सुख मिल सकता है.

सिंह राशि – खर्चे बढ़ सकते हैं. लिहाजा अपना बजट देखकर चलें. गुस्‍से से बचें, वरना अपना ही नुकसान करा बैठेंगे. कामकाज में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं.

कन्या राशि – कड़वा न बोलें. गुस्‍सा न करें. पिता की सेहत का ध्‍यान रखें. करियर-कारोबार पर ध्‍यान दें.

तुला राशि – मेहनत और व्‍यस्‍तता रहेगी. हो सकता है कोई ऐसा काम करना पड़े जो आप न चाहते हों. पिता की सेहत का ध्‍यान रखें.

वृश्चिक राशि – समय औसत रहेगा. माता-पिता की सेहत का ध्‍यान रखें. करियर औसत रहेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!