बलरामपुर में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, लाखों की मदिरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर . जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 20 मई 2025 को एक बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी आयुक्त श्याम धावडे एवं बलरामपुर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी एस. के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान वाड्रफनगर आबकारी वृत्त अंतर्गत धनवार जांच चौकी में एक टाटा ट्रक (क्रमांक CG15EC5467) को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन से अवैध रूप से परिवहन की जा रही 21.14 लीटर विदेशी मदिरा जब्त की गई, जिसमें 24 नग किंगफिशर बीयर केन, 01 नग बडवाईजर बीयर केन, तथा 48 नग आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की शामिल हैं।
मौके से आरोपी वाहन चालक अकलेश पाल (पिता विक्रम पाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम कुंवर बांध, थाना पाटन, जिला पलामू, झारखंड) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साथ ही शराब की तस्करी में प्रयुक्त ट्रक, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए है, को भी जप्त कर लिया गया है।
इस मामले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराएं 34(1)(क), 34(2), 36 और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीरज कुमार साहू (वृत्त प्रभारी), उपनिरीक्षक चंद्रदीप भगत, मुख्य आरक्षक गिरिजा शंकर शुक्ला, धरमजीत शर्मा, आरक्षक प्रियेश साहू, महिला नगर सैनिक कलिस्ता एक्का एवं हेमंती तिर्की, और वाहन चालक अमोल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाइयों का सिलसिला आगे भी जारी रखने की बात कही गई है।